महायज्ञ में मंगलवार को राष्ट्रोत्थान चिंतन सम्मेलन व भजन संध्या

0
295

बक्सर खबर। जिले के ईटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत इंदौर व काशीमपुर गांव के बीच लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ चल रहा है। धर्म के इस महा कुंभ में अनेक धर्माचार्य आ जा रहे हैं। साथ ही विविध धार्मिक कार्य हो रहे हैं। महायज्ञ के सत प्रेरक पूज्य जीयर स्वामी जी ने बताया 23 अक्टूबर अर्थात मंगलवार को दोपहर बाहर बजे से यहां राष्ट्रोत्थान चिंतन सम्मेलन आयोजित है। इसमें जिले ही नहीं पूरे बिहार से समाजसेवी, राजनेता, राजनीतिक पार्टियों के अध्यक्ष आदि को आमंत्रित किया गया है। आप आएं और अपने विचार रखें। देश का विकास कैसे होगा। इसके लिए शासन, प्रशासन, समाज की क्या भूमिका होनी चाहिए। चूक कहां है और उसका निदान क्या है। इस विषय पर गहन चर्चा के लिए सभी को आमंत्रित किया गया है।

रात्रि 10 बजे से भजन संध्या का है कार्यक्रम
बक्सर खबर। लक्ष्मीनारायण महायज्ञ अब समापन की तरफ बढ़ रहा है। दो दिन शेष रह गए हैं। 23 की रात्रि दस बजे से यहां भजन संध्या का कार्यक्रम होगा। जिसमें जिले व आस-पास के कलाकार हिस्सा लेंगे। भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा की मौजूदगी में यह पूरा कार्यक्रम संचालित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here