आइए : वोट दीजिए और अपनी रशीद लीजिए

0
469

बक्सर खबर। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें पिछले कुछ दिनों में फैलाई गयी। भारत निर्वाचन आयोग ने ऐसे लोगों की शंका का समाधान करने के लिए वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल शुरू किया। वीवीपैट जिसे आप सामान्य भाषा में रशीद निकालने वाली मशीन भी कह सकते हैं। आपने किसके वोट दिया। आपका मत सही जगह गया अथवा नहीं। यह उसकी प्रमाणिक रशीद देती है। लेकिन, आपको रशीद ले जाने के लिए नहीं मिलती। क्योंकि आपका मतदान गुप्त है। आप उसे देख जरुर सकते हैं। क्योंकि उसका शीशा पारदर्शी है।

इन दिनों जिला प्रशासन द्वारा जगह-जगह इस मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है। खासकर सामूहिक कार्यक्रम आयोजित कर। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने एक स्थायी केन्द्र समाहरणालय में बना दिया है। जहां कोई भी मतदाता वोट डाल सकता है। और मशीन की सत्यता को परख सकता है। केन्द्र के उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह भी मौजूद थे। इसके अलावा जिले के सभी वरीय पदाधिकारी भी वहां मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here