लालू के राजनितिक ताबूत में अंतिम कील ठोकेगी भासपाः सैनी

0
211

बक्सर खबरः लालू प्रसाद यादव व राजद एक परिवार की पार्टी है। जो हमेशा से पिछड़ों व अतिपिछड़ों को हक की हत्या की है। लालू प्रसाद व उनके करीबियों ने हमें सिर्फ बोट बैंक समझा है। जो अब नही होगा क्योंकि पीएम मोदी के शासन काल में इनके चेहरे से नकाब हट चुका है। जो बचा उसे भासपा अगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए से गठबंधन कर बिहार में चुनाव लड़ हटा देगी। इसलिए पिछड़ों व अतिपिछड़ों भाईयों भासपा लालू के राजनितिक ताबूत में अंतिम कील ठोकने आ चुकी है।

यह युक्त बातें भासपा के बिहार प्रभारी डा. एस.के सैनी गुरूवार को बक्सर स्थित चैधरी मैरेज हाॅल में कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। सैनी ने कहा कि अगामी 25 नवम्बर को एनडीए के यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सह भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर व राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर का किला मैदान में अभिनंदन समारोह किया जायेगा। उसके बाद बिहार में रणनिति बनाई जायेगी। वहीं युवा प्रदेश अध्यक्ष उदय राजभर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भासपा गरीबों की पार्टी है। उसके हक के लिए संघर्ष करती है करती रहेगी। यूपी में एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लडकर भासपा सरकार में है। बिहार में भी पार्टी का तेजी से विस्तार करने का काम चल रहा है। रंजीत राजभर ने कहा कि भासपा सभी मतदाताओं को पांच हजार रूपया पेशन दिला कर रहेगी। इस मौके पर हरेन्द्र राजभर, अजय राजभर, शालिक यादव,राज रौशन राजभर, अमरनाथ राजभर,अजय राजभर,उदय राजभर,हरेंद्र राजभर,परशुराम राजभर,बिरेंद्र राजभर और रणजीत राजभर सहित अन्य शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here