कांची कामकोटि के शंकराचार्य का निधन

0
288
बक्सर खबर : कांची कामकोटि पीठ के प्रमुख श्री श्री जयेन्द्र सरस्वती शंकराचार्य का बुधवार सुबह निधन हो गया। तमिलनाडु के कांचीपुरम में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 83 साल के थे। उन्हें 22 मार्च 1954 को चन्द्रशेखेंद्र सरस्वती स्वामीगल ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया,  जिसके बाद वे मठ के 69वें प्रमुख बने थे।
 स्वामी जी ने परंपरा से अलग मठ के कार्यकलापों को मठ से बाहर न सिर्फ विस्तार दिया, वरन उसे सामाजिक कल्याण से भी जोड़ा। स्वामी जी तब देशभर में तब चर्चा में आए जब तमिलनाडु पुलिस ने उन्हें 11 नवम्बर 2004 में हैदराबाद में गिफ्तार किया था। उन पर अपने ही मठ के प्रबंधक शंकर रमण की हत्या का आरोप था। हालांकि बाद में अदालत ने उन्हें इस मामले से बरी कर दिया।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here