झमाझम बारिश का सिलसिला जारी, राजपुर में सबसे अधिक बारिश

2
660

बक्सर खबर। जिले में लगातार बारिश का सिलसिला जारी हैं। शहर के कई मुहल्लों में पानी भर गया हैं। शहर वाले नगर परिषद को गाली दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ गांवों में हो रही बारिश से किसान और मजदूर सभी खुश हैं। क्योंकि उनकी बांछे खिल गई हैं। हर खेत में पानी जमा हो गया है। जिससे खेती का काम तेजी से शुरू हो गया है। रोपनी के लिए मारा-मारी शुरू हो गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार 14 जुलाई तक जिले में रुक-रुक का बारिश होती रहेगी।

जिला प्रशासन के अनुसार पिछले चार दिनों की बारिश में सर्वाधिक वर्षा राजपुर में रिकार्ड की गई है। यहां अभी तक 121 मीली लीटर बारिश दर्ज हुई है। इसी प्रकार सभी प्रखंडों में वर्षापात का आंकड़ा बेहतर है। सबसे कम बारिश चक्की प्रखंड में दर्ज हुई है। वैसे दियरा के इस हिस्से में धान की खेती न के बराबर होती है। इस लिए वहां के किसान कम बारिश होने से चिंतित नहीं हैं।

2 COMMENTS

  1. village chunnidan post office chhotka sihanpura police station simri district buxar (Bihar) mobile number 7691894658

  2. village chunnidan post office chhotka sihanpura police station simri district buxar (Bihar) mobile number 7691894658

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here