‌‌‌अंतरजातीय विवाह करने वालों को मिली छह लाख की सहायता

0
1460

बक्सर खबर। वैसे युवा जिन्हों जाति का बंधन तोड़कर विवाह किया। उन्हें राज्य सरकार की तरफ से आज प्रोत्साहित किया गया। ऐसे छह युवा जोड़ों को एक-एक लाख रुपये का बंधपत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में इन उन युवतियों को सुरक्षित जमा राशि के कागजात सौंपे। यह जानकारी उपलब्ध कराते हुए जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के तहत यह राशि प्रदान की जाती है। सरकार ने छुआ-छूत और दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने के लिए इस योजना को बढ़ावा दिया है।

2015 से पहले इस योजना के तहत 50 हजार रुपये की सहायता दी जाती थी। यह राशि सुरक्षित जमा राशि के रुप में प्रदान की जाती है। जिसे तीन वर्ष तक निकाला नहीं जा सकता है। आज जिन लोगों को सहायता दी गई। उनमें अलका कुमारी पति गोविन्द कुमार, प्रीति कुमारी पति मुकेश कुमार, निष्णा पति राजीव शेखर, खुशबु कुमारी पति गोकुल पासवान, पायल जायसवाल पति पिंटू कुमार, कुमारी सुप्रिया-नलीन कुमार कौशल एवं पूजा कुमारी पति संजय प्रसाद जायसवाल को पचास हजार मदद दी गयी। इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा विभाग के हरिशंकर कुमार भी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here