पुराना अस्पताल में आज खुलेगा वेलनेस सेंटर, तोडफ़ोड़ की आशंका

0
510

बक्सर खबर। शहर के पुराना अस्पताल में अत्याधुनिक वेलनेस सेंटर आज खुलेगा। इसका शुभारंभ केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे करेंगे। आयुष्मान भारत योजना के तहत खुलने जा रहे सेंटर का सर्वाधिक लाभ बुजुर्ग लोगों को मिलेगा। वे यहां नि:शुल्क स्वास्थ्य परिक्षण करा सकेंगे। जिसमें हृदय रोग, रक्तचाप, मधुमेह आदि की जांच सहज तरीके से हो सकेगी। यह सेंटर पूरी तरह कम्प्यूटराइज होगा। सारे मशीने अत्याधुनिक एवं उच्च गुणवत्ता की होगी। इसका समय आज चार बजे रखा गया है। जिले में दो जगह इसका चयन किया गया है। पुराना अस्पताल बक्सर में शहरी केन्द्र एवं सिकरौल उप स्वास्थ्य केन्द्र में जांच केन्द्र। सिकरौल का चयन ग्रामीण हलके को ध्यान में रखकर किया गया है। जहां दिनारा प्रखंड के लोग भी आसानी से पहुंच सकें।

तोडफ़ोड़ की आशंका
बक्सर खबर। अस्पताल में खुल रहे अत्याधुनिक वेलनेस सेंटर को लेकर कुछ लोग गंदी राजनीति कर रहे हैं। ऐसा आरोप स्वास्थ्य राज्यमंत्री के आप्त सचिव माधव श्रीवास्तव ने लगाया है। उन्होंने प्रशासन को इसकी सूचना फोन से दी है। श्रीवास्तव ने कहा है कि सांसद के फोन पर ऐसी धमकी कुछ लोगों ने दी। जिनका सीधा मतलब था कि वे सांसद के विरोध के नाम पर वहां तोडफ़ोड़ कर सकते हैं। प्रशासन ने ऐसी संभावना देखते हुए वहां सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here