कबड्डी में बक्सर ने दिखाया दम, खो-खो में मुंगेर का जलवा

0
156

बक्सर खबर। सरस्वती विद्या मंदिर अहिरौली में चल रही तीन दिवसीय प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज सोमवार को समापन हो गया। दक्षिण बिहार के प्रांत के सत्रह जिलों के आठ सौ छात्रों ने इसमें हिस्सा लिया। ं मुंगेर व बक्सर के खिलाडिय़ों ने बेहतर प्रदर्शन किया। समापन समारोह का उदघाटन प्रदेश के सह सचिव प्रकाश चंद्र जायसवाल, विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार, राकेश अंबष्ठ क्षेत्रीय सह शारीरिक प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद ने संयुक्त रूप दीप प्रज्जवलित कर किया। स्वागत और संचालन का दायित्व प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार ठाकुर ने किया। प्रदेश सह सचिव ने कहा कि खेलकूद से बालक शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होते हैं। इनके बीच टीम भावना उत्पन्न होती है। खिलाड़ी देश और राज्य का नाम रोशन करते हैं।

खेल का परिणाम
बक्सर खबर। कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में शिशु सरस्वती मंदिर भागलपुर, बाल व किशोर वर्ग में बक्सर, बालिका वर्ग में भागलपुर, मुंगेर व औरंगाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो के बालक वर्ग में शिशु वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर औरंगाबाद, बालक वर्ग में मुंगेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग शिशु व बाल वर्ग में मुंगेर व किशोर वर्ग में तिलौथू रोहतास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान सफल खिलाडिय़ों को शील्ड, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

हजारीबाग में होगी क्षेत्रीय प्रतियोगिता
बक्सर खबर। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी 28 से 30 जून को हजारीबाग झारखंड में आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रांतीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ ने बताया कि हजारीबाग जाने के लिए बच्चों को तैयारी कराई जाएगी। ताकि इस प्रांत के बच्चे अपना स्थान बना सके। समापन समारोह में प्रधानाचार्य मिथिलेश राय, परशुराम राय, राकेश पांडेय, सतीश कुमार, रणजीत कुमार, चन्द्रशेखर कुमार, जितेंद्र लाल, प्रेमचंद प्रसाद, मदन पांडेय, अनुप चौबे, ईश्वर कुमार, चंदन कुमार, अमित कुमार, संतोष खरवार समेत अन्य शिक्षक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here