राजनीति के शिकार हुए छात्र, दो बार बंद हुआ रजिस्ट्रेशन काउंटर

0
164

बक्सर खबर। जिला मुख्यालय के एमवी कालेज में सोमवार को विवाद हो गया। छात्र राजनीति के आपसी वर्चस्व में दो बार रजिस्ट्रेशन काउंटर बंद हुए। हुआ कुछ यूं कि कालेज में स्नातक, बीबीए, एम ए के छात्रों का पंजीयन हो रहा था। काउंटर खुलने के बाद से छात्र-छात्राओं की कतार लगी थी। कालेज परिसर में विद्यार्थी परिषद ने सहायता काउंटर लगा रहा था। अगर किसी छात्र को कोई असुविधा हो तो वह संपर्क करे। राजनीति यहीं से शुरू हुई। कुछ लोगों का कहना था किसी भी संगठन को कालेज में शिविर लगाने की अनुमति नहीं। विवाद शुरू हुआ तो काउंटर पर धांधली की बात कही गई।

छात्रों से पूछताछ करती पुलिस

छात्र संघ के अध्यक्ष रवि यादव भी पहुंचे हुए थे। बवाल बढ़ा काउंटर बंद हो गया। फिर आपसी तालमेल से काउंटर चालू हुआ। लेकिन, बहुत देर तक नहीं खुल पाया। पुन: हंगामा शुरू हुआ। अव्यवस्था और छात्राओं से बदसलूकी के आरोप लगे। कालेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी। नगर थाने की टीम वहां पहुंची। पूछताछ शुरू हुई तो दोनों पक्ष ने एक दूसरे पर अव्यवस्था पैदा करने का आरोप लगाया। परिषद ने कहा राजद वाले जाने, वहीं अध्यक्ष रवि यादव ने कहा परिषद वालों के कारण बवाल हुआ। ऐसे में क्या होना चाहिए। यह जानने के लिए कालेज के प्राचार्य से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा मैं अवकाश पर हूं। बहरहाल घंटो की फजीहत के बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर चालू हुआ।


छात्रों से पूछताछ करती पुलिस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here