हाजरी बनाने को ले भिड़े शिक्षक पहुंचे बीईओ कहा सुधर जाईए

0
1458

बक्सर खबर: गुरूवार को सोवां मध्य विद्यालय में कुव्यवस्था पर बीईओ विजय प्रसाद भड़क गये। साफ शब्दों में उन्होेंने कहा कि अगर व्यवस्था में सुधार नहीं हुई तो कार्रवाई होगी। सूत्रों से मिली जानकारी बुधवार को विद्यालय में हाजिरी बनाने को लेकर शिक्षक आपस में उलझ गए। जिसके बादबिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद ने बीईओ को एचएम व कुछ शिक्षकों द्वारा लगाए गये जिसकी जांच की मांग की। इस आवेदन के आलोक में बीईओ पहुंचे। जिसके आलोक में विद्यालय परिसर में पहुंचे थे।़ विद्यालय में एचएम व षिक्षकों की मनमानी चरम पर है। जांच के दरम्यान बीईओ ने एचएम ललन आर्य, टीचर मुक्तेश्वर प्रसाद और कुछ षिक्षकों से पुछताछ करने के दौरान कहा कि आपस चर्चा कर जानकारी दें।

अन्यथा विद्यालय में बेहतर शिक्षा के महौल बनाने को लेकर कारवाई करना पड़ेगा। मुक्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि बर्खास्त होना मंजूर है, लेकिन विद्यालय की जांच उच्च अधिकारियो के द्वारा होनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश स्तर तक के अधिकारियों से गुहार लगाई जायेगी। जांच के दौरान साधनसेवी पवन कुमार मिश्र, मो. मुस्ताक, सीआरसीसी विश्वनाथ राय, संतोष ठाकुर उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here