इनसे मिलिए : बक्सर से चले और पहुंच गए राजधानी

1
1587

बक्सर खबर । कल तक हमारे और आपके बीच रहने वाले पत्रकार शुभ नारायण पाठक अब पटना वासी हो गए हैं। जी हां प्रभात खबर से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले पाठक इन दिनों दैनिक भास्कर के पटना कार्यालय में अपने सेवा दे रहे हैं। जीवन के इस सफर का अनुभव साझा करने के लिए पिछले सप्ताह बक्सर खबर ने उनसे बात की। पाठक ने कहा बदलाव सृष्टि का नियम है। जीवन के हर क्षेत्र में बदलाव होता है। पत्रकारिता के क्षेत्र में भी लगातार ऐसा हो रहा है और यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी। जो लोग इस क्षेत्र में बने रहना चाहते हैं। उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए। बातचीत के क्रम में हमने उनके व्यक्तिगत और पत्रकारिता जीवन के बारे में भी चर्चा की। प्रस्तुत है उसके कुछ अंश-

पत्रकारिता जीवन
बक्सर : शुभ नारायण बताते हैं वर्ष 2007 में स्नातक करने के साथ पत्रकारिता से जुड़ाव हुआ। सबसे पहले विवेक भाई संपर्क हुआ मैं उनके साथ हो लिया। प्रभात खबर के लिए काम करना प्रारंभ किया। बहुत कुछ सीखने को मिला। इसी बीच बड़े भाई विवेक नहीं रहे। उस अखबार से नाता टूटा और मैं हिन्दुस्तान के साथ हो लिया। लगभग एक वर्ष तक मैं यहां रहा। कंपनी ने मेरा तबादला गया कर दिया। लंबे समय तक वहां रहा। इस बीच दैनिक भास्कर पटना से रिश्ता जुड़ गया और अब वहीं की नौकरी हो रही है।
व्यक्तिगत जीवन
बक्सर : शुभनरायण जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत नियाजीपुर गांव के निवासी हैं। श्री बृजकिशोर पाठक के पुत्र के रुप इनका जन्म 1 फरवरी 1986 को हुआ। वर्ष 2001 में एमपी हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की और 2007 में एमवी कालेज से स्नातक किया। 2010 में इनकी शादी हुई। अब दो पुत्रों के पिता हैं। जिनकी शिक्षा-दीक्षा अब उनकी प्रमुख जिम्मेवारी है।

add

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here