फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच चक्रधरपुर ने जीता

0
107

बक्सर खबर। ऑल इंडिया विश्वम्भर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज सोमवार को हंसराज क्लब दिल्ली बनाम चक्रधरपुर के बीच खेला गया। खेल प्रारंभ होने से पहले स्वयमशक्ति द्वारा देशभक्ति गीत पर छोटे-छोटे बच्चियों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मैच का उद्घाटन मान विजय सिंह, पूर्व जिला परिषद कतवारू सिंह, जिला परिषद अरविन्द प्रताप शाही ने खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर किया। फस्र्ट हाफ में 1-1 के साथ दोनों ही टीमें बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में 3-2 के साथ मैच की समाप्ति हुई। इस तरफ से इस मैच को चक्रधरपुर झारखंड की टीम ने 3-2 से जीत लिया।

पुरस्कार देते एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा

दिल्ली के ऋषि कुमार को मैन ऑफ द मैच और चक्रधरपुर के अमाण्डू को मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के बेस्ट स्कोरर का पुरस्कार भी अमाण्डू को ही प्रदान किया गया। मैच के अंत में पुरस्कार वितरण पुलिस अधीक्षक उपेन्द्रनाथ वर्मा द्वारा किया गया। पूरे मैच के दौरान भगवती प्रसाद, इस्लाम अंसारी और मनोज कमेन्ट्री कर रहे थे। विजेता टीम को कप के साथ एक लाख और उपविजेता टीम को 51 हजार रुपये की राशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की गयी।

मंचस्थ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि

मैच के दौरान एसडीओ हरेन्द्र राम, अजीत सिंह, गोपाल सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव, कलीम अंसारी, ब्रह्मा ठाकुर, डा. शैलेश श्रीवास्तव,अजीतपाल सिंह, रजनीश दूबे, मनोज कुमार सिंह, टेल्हा सिंह, रामनाथ तिवारी, नन्दजी सिंह, राजीव रंजन सिंह, कृष्णा सिंह, राजन तिवारी, धीरज मिश्रा, आशुतोष त्रिपाठी, सुमित गुप्ता, प्रकाश वर्मा, अजीत गुप्ता के साथ साथ स्वयमशक्ति के सारे युवा उपस्थित रहे। आज दर्शकों की संख्या पचास हजार के लगभग मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here