ज्योतिरादित्य बना जिला टॉपर, कैम्ब्रीज में उत्सव

0
475

बक्सर खबर। कैम्ब्रीज सीनियर सेकेण्ड्री के छात्रों ने इस बार की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है। सोमवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में बीस से अधिक छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित का विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्र उत्कर्ष कुमार 96.6 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बने हैं। वैभव कुमार 94.8 अंक लाकर द्वितीय एवं सरिता एवं नागेश ने 94 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

सोमवार को विद्यालय परिवार में समारोह आयोजित कर सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को सफल भविष्य के लिए बधाई दी। निदेशक डा. मोहन चौबे ने कहा छात्रों की लगन और शिक्षकों के सहयोग से ऐसा हो पाया है। इस लिए सभी को बधाई। इस बार की परीक्षा में साक्षी पांडेय ने 93.8, अंकिता तिवारी ने 93.6, आकांक्षा ने 93.4, अमन जायसवाल ने 93, संजना राय 92.2, संजीव सिंह 92.2, सद्दाम केजरीवाल 91.8, विवेक कुमार 91.6, प्रभा कुमारी 91.6, सौरभ सिंह 90.8, क्षितिज कुमार ओझा 90.6, प्रियांशी मानसिंहका और सरफराज अंसारी ने 90.4 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।

वहीं विषय वार टॉपर में जागृति पांडेय व प्रखर राज ने अंग्रेजी में 96, दिया ओझा ने हिन्दी में 95, सरिता कुमार व वैभव अग्रवाल ने संस्कृत में 98, गणित में साक्षी व उत्कर्ष ने 99 एवं विज्ञान में उत्कर्ष ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित किया है। विद्यालय के शिक्षक कृष्णकांत ओझा, आल्विन टाइटस, दिनकर, गिरिजेश मिश्र, अशोक कुमार, रवि कुमार सिंह, एस के ओझा, ब्रजेश कुमार, आर एस गुप्ता, ओम प्रकाश, एपी बरुआ, प्रकाश कुमार, संजय द्विवेदी, धीरेन्द्र उपाध्याय, कृष्ण कुमार सिंह ने भी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

डुमरांव का ज्योतिरादित्य बना जिला टॉपर
बक्सर खबर। कैम्ब्रीज स्कूल डुमरांव के छात्र ज्योतिरादित्य ने 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। वह अरियांव के जयेश राज उर्फ दीनु सिंह का पुत्र है। ज्योतिरादित्य को विज्ञान में 100, गणित में 98, अंगे्रजी में 97, संस्कृत में 92 प्रतिशत अंक मिले हैं। इसी विद्यालय के अभिषेक कुमार सिंह तथा आनंद कुमार राय ने गणित में 100 में 100 अंक ला विद्यालय का मान बढ़ाया है। इसके अलावे संदीप कुमार गुप्ता 96.8, श्वेता कुमारी 96.6, आनंद कुमार राय 96.2, अभिषेक कुमार सिंह 96, आदित्य राज सिंह 95.6, आदित्य कुमार 95.6, मनीष कुमार सिंह 95.2, आफरीन नाज 94, विशाल 93.6, अनल कुमार 93.4, शिवम कुमार 92.8, आदित्य राज 92.4, आदित्य केशरी 92.4, चंदन कुमार 92.2, आशिष पांडेय 91.6, प्रखर मिश्र 91, अर्चना कुमारी 91, आंचल कुमारी 90.2 ने टेन सीजीपीए ला पूरे जिले में अपने स्कूल की प्रतिभा बढ़ाई है। इस विद्यालय के सभी छात्र प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए है। स्कूल के चेयरमैन टीएन चैबे ने यह जानकारी देते हुए छात्रों को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here