पांच नवम्बर को पटना में पैदल मार्च निकालेगा एसफोर

0
264

पांच नवम्बर को पटना में पैदल मार्च निकालेगा एसफोर
बक्सर खबरः पांच नवंबर को पटना में कारगिल चैक से जेपी गोलम्बर तक पद यात्रा मार्च निकालेगी। जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर, गरीब, शोषित, लाचार- परेशान सवर्ण लोगों को विकसित करने के लिए सरकार से 20 फीसदी आरक्षण की मांग करेगा। इसकी जानाकारी एस फोर के मुख्य संयोजक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह शाहाबादी व सोसल मिडिया प्रभारी मनोज सिंह ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर दी।

उन्होने कहा कि आजादी के 70 वर्षों बाद भी सवर्णों की दशा बद से बदतर हो गई है। बहुत ऐसा परिवार है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन कर रहे है। वो परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गया है। परिवार में बेरोजगारों की लंबी लंबी फौज खड़ी हो गई है, लेकिन सवर्ण समाज से आने वाले ऐसे गरीब लोगों की सरकार कभी सुध नहीं लेती। जिससे ऐसे लोग व परिवार जो सवर्ण समाज से आते है घुट घुट कर मर रहे है। इसलिए ऐसे लोगों को विकसित करने के लिए उन्हें आरक्षण की प्रणाली में शामिल कर शिक्षा, सर्विस, राजनैतिक, समाजिक, न्यायिक सभी क्षेत्रों में 20 प्रतिशत आरक्षण देकर उन्हें विकसित करें। इसके लिए एस – 4 के लोग पुरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन चलायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here