चुनाव में पहला हेलीकाप्टर उड़ाने वाले नेता बने अनिल कुमार

0
1154

बक्सर खबर। जन तांत्रिक विकास पार्टी के अध्यक्ष अनिल कुमार लोकसभा क्षेत्र में हेलीकाप्टर उड़ाने वाले पहले नेता बन गए हैं। आज रविवार उन्होंने लोकसभा क्षेत्र में पांच सभाएं की। इन सभाओं के माध्यम से उन्होंने दलित मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करते हुए हर जगह बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मनाई। मंच पर तस्वीर रख पुष्प अर्पित किए गए। जिले के डुमरांव स्थित राज हाई स्कूल में उनकी सभा हुई। जहां उन्होंने कहा बाबा साहब के संविधान के साथ खिलवाड़ हो रहा है। केन्द्र और राज्य की सरकारें संविधान विरोधी हैं। उन्हें आप सबक सीखाएं।

जब संविधान लागू हुआ तो 10 वर्ष में सामाजिक समानता की बात सोची गई थी। लेकिन 72 वर्ष गुजर गए। असमानता बरकरार है। आज आप संकल्प लें ऐसे लोगों को सबक सीखाने का। एससी एसटी एक्ट को साजिश के तहत खत्म किया जा रहा है। विश्व विद्यालय में 13 प्वाइंट रोस्टर लागू कर लोगों को दूर रखा जा रहा है। हर जगह खास वर्ग के लोगों का कब्जा है। यह समय है जब आप सभी को सबक सीखा सकते हैं। सूचना के अनुसार अनिल कुमार ने डुमरांव हाई स्कूल, ईटाढ़ी हाई स्कूल, दुर्गावती, रामगढ़ हाई स्कूल एवं दिनारा हाई स्कूल में सभाएं की। उनका यह दौरा हेलीकाप्टर से रहा। डुमरांव के कार्यक्रम में चक्रवर्ती चौधरी, मंटू पटेल आदि नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here