ईवीएम की सुरक्षा पुख्ता, राजनीतिक कार्यकर्ता भी दे रहे पहरा

0
407

बक्सर खबर। मतदान के उपरांत ईवीएम को कड़े सुरक्षा घेरे में रखा गया है। पारा मिलिट्री के जवान उसकी सुरक्षा में लगाए गए हैं। उसे सभी राजनीतिक दलों की मौजूदगी में सील किया गया था। हालाकि अपने यहां मतगणना में सिर्फ एक दिन शेष हैं। बावजूद इसके कुछ लोग अफवाहें फैला रहे हैं। इस सिलसिले में तस्दीक के दौरान पता चला कि पुलिस फोर्स के अलावा राजद के भी तीन कार्यकर्ता वहां रात्रि में पहरा दे रहे हैं। जिसकी अनुमति उन्हें जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दे रखी है।

ऐसे में किसी तरह की अफवाहों की गुंजाइश नहीं रह जाती। सुरक्षा की महता को देखते हुए किसी को बज्र गृह तक जाने की अनुमति नहीं है। जिला प्रशासन के अनुसार 23 तारीख को सुबह सात बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा। उसके पूर्व सभी राजनीतिक दल अपने-अपने इलेक्शन एजेंट के माध्यम से मतगणना एजेंट की अनुमति प्राप्त करते देखे गए। क्योंकि प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल बनाए गए हैं। मतगणना पर नजर रखने के लिए चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार अपने मतगणना एजेंट तैनात करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here