उर्जा का श्रोत है आर्ट आफ लिविंग का बेसिक कोर्स

0
216

बक्सर खबर: द आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा आयोजित छह दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम कोर्स का रविवार को समापन हो गया। आज की इस भाग दौड़ और तनावभरी जीवन शैली में ऊर्जा और आत्मविश्वास की वृद्धि की अत्यधिक आवश्यकता है।इसके लिए एकाग्रता, तनाव में कमी, निर्णय क्षमता में विकास, टाइम मैनेजमेंट, मन की शांति, पब्लिक स्पीकिंग स्कील की जरुरत है। जो हैपीनेस कोर्स से संभव है। यह शारीरिक स्फूर्ति को केंद्रित कर मन में नई ऊर्जा लाता है एवं शरीर को रोगमुक्त करता है।

पिछले पांच दिनों से चले आ रहे प्रशिक्षण में अमित शर्राफ, भोला केशरी, संजय जैसवाल, नागेश गुप्ता, अभिनव पांडेय, शंकर कुमार, वीरेन्द्र सिंह, परशुराम वर्मा, प्रशांत,कुंदन, रवि,विशाल, नामित, पूजा देवी, सुनीता देवी, आदि ने इसका लाभ उठाया। सभी प्रतिभागियों का अनुभव शानदार रहा। आगामी 20 फरवरी से यह कोर्स फिर शुरू होने जा रहा है। समय सुबह 6 से 8:30  इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू है। स्थान द आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर, बाजार समिति रोड। इसकी जानकारी दीपक पांडेय ने दी।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here