‌‌‌खत्म हुई एमवी कालेज की तालाबंदी, एसडीओ की पहल खुला काउंटर

0
204

बक्सर खबर। एमवी कालेज में चल रहा एनएसयूआई अनशन आज मंगलवार को समाप्त हो गया। सदर एसडीओ केके उपाध्याय कालेज पहुंचे और अनशन पर बैठे छात्रों को समझाया। उन्होंने कहा आपकी जो मांगे हों। उसके लिए वीसी से मिले। यहां काउंटर बंद करना और अनशन करना सही नहीं है। वहीं दूसरी तरफ एबीवीपी के छात्रों ने भी कालेज कर्मियों का घेराव किया। उन्होंने कहा बंद पड़े नामांकन काउंटर को खोला जाए। क्योंकि एमए में दाखिला लेने की आज अंतिम तिथि है। कालेज में धरना देने और अनशन करने वालों को काउंटर बंद कराने का अधिकार नहीं है। सोमवार को भी काउंटर बंद रहे। इससे तो छात्रों का भविष्य ही खराब हो जाएगा।

कालेज कर्मियों का घेराव करते एबीवीपी के कार्यकर्ता

इस हंगामें के बीच आज मंगलवार को भी कालेज में गहमागहमी रही। वहीं दूसरी तरफ एनएसयूआई के अनुराग त्रिवेदी का कहना था। जिन 159 सीटों पर धांधली से नामांकन हुआ है। उन पर पुन: नामांकन हो। वहीं परिषद के जिला संयोजक त्रिभुवन पांडेय का कहना था। प्रशासन कालेज में अनशन पर बैठे उपद्रवियों को बाहर करे। हम किसी समझौते को तैयार नहीं। उनके साथ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे अविनाश पांडेय व एमवी कालेज के निर्वाचित छात्र प्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here