मुठभेड़ नहीं ठोरा पर हुआ गैंगवार, गोली लगने से अरमान घायल

0
5107

बक्सर खबर। पुलिस की हिरासत में आया अरमान अंसारी पुत्र रफी अंसारी पुराना अपराधी है। वह पकड़ में नहीं आता। लेकिन गोली लगने के कारण भाग नहीं पा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ एक और युवक पकड़ा गया है। जिसका नाम सिराज सिद्दकी पुत्र अख्तर सिद्दकी है। वह औद्योगिक थाना के बड़की सारीमपुर का रहने वाला है। वह भी घायल है। ठोरा नद में कूदकर भागने के दौरान उसे चोट आयी है। उसका जख्म हल्का है। जबकि अरमान को गोली कमर के पास लगी है। दोनों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

घायलों के अनुसार उन्हें पुलिस ने नहीं मारा। यह घटना गैंगवार का परिणाम है। नया बाजार के रहने वाले ही हरेन्द्र यादव व गणेश यादव के गिरोह ने ऐसा किया है। ठोरा पुल के पास दोनों गिरोह के लोग आमने-सामने आ गए। गोली चली तो अरमान और उसका साथी घायल हो गए। दूसरा गिरोह वहां से बाइक द्वारा भागने में सफल रहा। यह घटना आज सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे के लगभग ठोरा नदी पुल के पास हुई। सभी अपराधी केन्द्रीय जेल के पीछे वाली खाली जमीन की तरफ गए थे। जब गोली चली तो अरमान और उसका साथी नद पार कर दूसरी तरफ भागे। वहां पुराने खंडहर हो चुके बोरिंग में जा छीपे। जहां पहुंची पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर मौजूद एसपी राकेश कुमार व पुलिस फोर्स

घटना के समय बक्सर खबर को पता चला था कि पकड़ा गया अरमान खलासी मुहल्ला का रहने वाला है। जो पहले भी पुलिस पर गोली चला चुका है। लेकिन जब उसे अस्पताल में दाखिल कराया तब स्पष्ट हुआ कि यह अरमान नया बाजार का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस वहां से भागने में सफल रहे दूसरे गिरोह के लोगों की तलाश कर रही है। वे भी नया बाजार के ही रहने वाले हैं। मौके पर पहुंचे एसपी राकेश कुमार और डीएसपी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे हुए थे। उन थानों को अलर्ट जारी किया गया है। जिधर अपराधी भागे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here