ई रिक्शा चालकों को मिली दो माह की मोहलत

0
718

बक्सर खबर : प्रशासन ने शहर में बेतरतीब ढंग से चल रहे ई रिक्शा के परिचालन को दुरुस्त करने की योजना बनाई है। जिसके बाद से ई रिक्शा वालों की धरपकड़ शुरु हुई। लेकिन इस नाम उन्हें प्रताडि़त किया जा रहा है। इस व्यवस्था के खिलाफ कुछ लोगों ने आवाज उठाई। उन्हें परेशान नहीं किया जाए। शहर में विधि व्यवस्था तथा यातायात प्रभावित न हो। इसके लिए बुधवार को रामलीला मंच पर आम सभा बुलाई गई।

जिसमें सदर एसडीओ गौतम कुमार व ट्रैफिक इंचार्ज रनंजय कुमार को बुलाया गया। एसडीओ ने रिक्शा वालों की बात सुन आश्वसन दिया। उन्हें दो माह की मोहलत दी जाएगी। वे रिक्शा का रजिस्ट्रेशन करा लें। साथ ही सभी चालक डीएल रखें। डीएल से जुड़ी परेशानी पर एसडीओ ने कहा परिवहन विभाग से बात होगी। समस्या का समाधान निकाला जाएगा। लेकिन नाबालिग किशोर रिक्शा न चलाएं। इस पर आम सहमती बनी।

add

साथ ही उनके खिलाफ अभद्रता न हो व पुलिस वाले डंडे का प्रयोग नहीं करे। यह मांग भी रखी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा नेता रामजी सिंह ने की। मौके पर दीपक कुमार, विकास कुमार, रवि केशरी, विकास पांडेय, पप्पु जायसवाल, सोनू केशरी, सोनू राम, सोनू पांडेय, बड़क वर्मा, मुन्ना पासवान, चन्दन श्रीवास्तव, महमूद राजा, दीपक चौधरी, मांतोष कुमार, गणेश सिंह, राकेश पांडेय सहित सैकड़ों की संख्या में ई रिक्शा चलाने वाले युवक कार्यक्रम में शामिल हुए।

आम सभा में शामिल ई रिक्शा चलाने वाले युवक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here