डुमरांव में शुक्रवार से शुरू होगी मुफ्त जांच व आंख का आपरेशन

0
226

बक्सर खबर। मोतियाबिंद से परेशान आंख के रोगियों के लिए अच्छी सूचना है। शनिवार से डुमरांव में दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा। जिसमें पहले दिन अर्थात 17 को आंखों की जांच होगी। जो रोगी जांच में आपरेशन के लायक पाए जायेंगे। उनकी आंखों का आपरेशन रविवार को होगा। मरीजों को यहां सारी सुविधाएं मुफ्त मिलेंगी। स्व. जगदीश जायसवाल की स्मृति में होने वाला कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय डुमरांव के पास स्थित उनके नाम से बने अस्पताल में होगा। जिसका आयोजन रोटरी बक्सर एवं जेपी मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न होगा।

इसकी जानकारी ट्रस्ट के प्रधान ट्रस्टी व रोटरी क्लब के सहायक गर्वनर प्रदीप जायसवाल ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में पहुंचने वाले सभी मरीजों की आंख में आपरेशन के बाद मुफ्त लेंस, दवा और खाने उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले 18 वर्ष से यह शिविर यहां निरंतर चलता आ रहा है। अब तक 5420 लोगों का सफल आपरेशन हुआ है। रोटरी के अध्यक्ष संजय सर्राफ ने बताया कि इस वर्ष नेत्र ज्योति अभियान के तहत 1000 मरीजों के आपरेशन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए दो दिन पहले रोटरी के सदस्यों की बैठक हुई थी। जिसमें दीपक अग्रवाल, मोहन गुप्ता, विनय कुमार, सौरभ तिवारी, रोहतास गोयल आदि शामिल हुए।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here