स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए डीएम ने सभी कर्मियों को चेताया

0
266

बक्सर खबर। जिला स्वास्थ्य समिति की आज शुक्रवार को जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने बैठक ली। सभी कर्मियों को उन्होंने चेताया कि कर्तव्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपने कार्यालय कक्ष में आहुत बैठक के दौरान उन्होंने बच्चों के टिकाकरण पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रत्येक बुधवार और शनिवार को बच्चों को दवा पिलाई जाए। जो बच्चे केन्द्र तक नहीं पहुंच पाते। उन्हें घर जाकर दवा दी जानी चाहिए। इसके अलावा 5 से 10 वर्ष के बच्चों को विद्यालय पर दवा दी जाए। प्रखंड स्तर पर माह में एक बार तथा जिला स्तर पर तीन माह में अवश्य समीक्षा बैठक हो। ऐसी शिकायतें मिल रही हैं। बुधवार और शुक्रवार को एएनएम अवकाश पर चली जाती हैं।

जिसके कारण टिकाकरण प्रभावित होता है। इस व्यवस्था पर रोक लगनी चाहिए। इसके अलावा यह निर्देश दिया गया कि जो आउट सोर्स एजेंसी ढंग से काम नहीं करती। उसके भुगतान में 10 प्रतिशत की कटौती हो। स्वास्थ्य प्रबंधक ध्यान दें। अस्पताल में नल, जल, शौचालय की व्यवस्था दुरूस्त नहीं होगी तो उनके मानदेय से भी कटौती होगी। साथ ही सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। टिकाकरण के दौरान वैक्सीन की बर्बादी नहीं होनी चाहिए। 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाना है। उस पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। बैठक में सिविल सर्जन के अलावा सभी चिकित्सा प्रभारी, प्रबंधक व सीडीपीओ एवं कार्यक्रम पदाधिकारी ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here