डीएम ने की सीएम के आगमन और मानव श्रृंखला की समीक्षा बैठक

0
365

बक्सर खबर : मुख्यमंत्री के आगमन और 21 जनवरी को बनाए जानी वाली मानव श्रृंखला की तैयारी जिले में कैसी चल रही है। इसका हाल जानने के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार को बैठक बुलाई। समाहरणालय के सभा कक्ष में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी और दोनों एसडीओ तथा एसडीपीओ उपस्थित रहे। डीएम ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा। आपके इस महीने दो प्रमुख कार्य हैं।

मुख्यमंत्री के आगमन के लिए नंदन पंचायत में हर घर नल और जल तथा खुले में शौच मुक्त बनाया जाना है। साथ ही 21 जनवरी को मानव श्रृंखला बनाई जानी है। इसमें कहीं भी टूट नहीं होनी चाहिए। श्रृंखला का मार्ग सभी बीडीओ तय कर लें। इसमें कहीं भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मीडिया जगत के कुछ सूत्रों ने बताया जन संपर्क कार्यालय ने बैठक की जानकारी उपलब्ध कराई है। जिसमें कहा गया है। नंदन पंचायत के तीन वार्डो में बोरिंग लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।

हेरिटेज विज्ञापन

तीन वार्डों को खुले में शौच मुक्त कर दिया गया है। युद्ध स्तर पर गलि और नाली बनाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही साथ शहीद स्मारक डुमरांव के पास साफ-सफाई, घास एवं पेड़-पौधे लगाने की बात कहीं गई। यहां हम पाठकों को बता दें। डुमरांव कृषि कालेज के उद्घाटन में पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद स्मारक के जीर्णोद्धार की बात कहीं थी। इस वजह से आवंटन नहीं प्राप्त होने के बाद भी प्रशासन अपने स्तर रे इसे दुरुस्त करने की योजना बना रहा है। सूचना के अनुार बैठक में डीडीसी अरविंद कुमार, एडीएम अजय कुमार, दोनाें एसडीओ और एसडीपीओ मौजूद रहे।

बैठक में शामिल अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here