‌‌‌सड़कों की मरम्मत व बालू माफिया के खिलाफ कार्रवाई का डीएम ने दिया निर्देश

0
1408

-नल-जल व नाली निर्माण की धीमी प्रगति पर लगाई सबकी क्लास
बक्सर खबर। जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान हर घर नल का जल योजना एवं नाली निर्माण की धीमी प्रगति पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया। सभी प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आप अगले शनिवार को अपने प्रखंड के गांवों में जाए। वहां की भौतिक स्थिति का जायजा लें। उसकी रिपोर्ट लगे हाथ जिला कार्यालय को सौंपे। इस क्रम में सड़कों की मरम्मत पर चर्चा हुई।

सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से उन्होंने कहा। आप अपने क्षेत्र की सड़कों का अवलोकन करें और उसकी रिपोर्ट सौंपे। जिसके आधार पर पथ निर्माण विभाग से उनकी मरम्मत कराई जा सके। साथ ही अवैध बालू कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ उन्होंने त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी और जिला परिवहन पदाधिकारी को इसके लिए जिम्मेवारी सौंपी गई। सभी विभागों की हो रही गहन समीक्षा के दौरान ग्राम परिवहन योजना के तहत लक्ष्य पूरा न होने की स्थिति में विकास मित्रों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई। क्योंकि प्रखंडवार विकास मित्रों को इसका लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था। अंचल कार्यालयों में दखल दहानी और भू अभिलेख के कम्प्यूटराइज होने संबंधि त्रुटियों के निस्तारण का आदेश भी दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here