धनजी सिंह के दो हत्यारोपी असलहे समेत गिरफ्तार

0
1540

बक्सर खबर। सासाराम के चर्चित शख्स धनजी सिंह की पिछले वर्ष हत्या कर दी गई थी। रणवीर सेना के पूर्व कमांडर रहे धनजी को उसके साथ के लोगों ने ही मार दिया। हत्या 10 अक्टूबर 2017 को हुई थी। इस मामले के दो मुख्य आरोपी चंदन यादव उर्फ नीतीश कुमार व अभिषेक कुमार उर्फ प्रभाकर दुबे को जिले की पुलिस ने दबोच लिया है। दोनों को शुक्रवार की रात पुराना भोजपुर चौक से गिरफ्तार किया गया। यह जानकारी आज शनिवार को पीसी के दौरान डुमरांव डीएसपी केके सिंह ने दी।

उनके अनुसार चंदन यादव इटाढ़ी थाना के खनिता एवं अभिषेक सिकरौल थाना के पुरैनी गांव का निवासी है। हत्या के बाद से ही इनकी तलाश रोहतास पुलिस तलाश रही थी। लेकिन, वे ऐसे गायब हुए कि इनका कोई पता नहीं चला। शुक्रवार की रात इन दोनों को गश्ती दल ने संदिग्ध स्थिति में देखा तो दबोच लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो लोडेड देशी कट्टे मिले।

डुमरांव पुलिस की हिरासत में दोनों अपराधी व पीसी करते डीएसपी

पूछताछ में यह पता चला कि इनकी संलिप्तता सासाराम के चर्चित हत्याकांड से है। उसमें कुल नौ लोग नामजद हुए थे। जिसमें से छह बक्सर के ही रहने वाले थे। अभी भी चार अपराधी ऐसे हैं। जो पुलिस की जद से बाहर हैं। जिला पुलिस ने इन दोनों को आम्र्स एक्ट के मामले में आज जेल भेज दिया। पीसी के दौरान नया भोजपुर के थानेदार कुणाल चंद सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर अविनाश कुमार व डुमरांव के थानेदार शिवनरायण राम वहां मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here