बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा, प्रशासन का खुलासा

0
483

बक्सर खबर। प्रधानमंत्री बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं नाम की फर्जी योजना चल रही है। इसका खुलासा आज शनिवार को जिला प्रशासन ने किया। इसकी भनक डुमरांव अनुमंडल से लगी। वहां से खबर मिली कि बहुत बड़ी संख्या में लोग इस योजना का फार्म भर रहे हैं। जिसके कारण डाक खाने में टिकट की किल्लत हो जा रही है। इस तरह की खबर जिला मुख्यालय के डाकघर से भी मिली। लेकिन किसी ने समय रहते ध्यान नहीं दिया। धीरे-धीरे मामला देश की राजधानी तक पहुंचा। पता चला पूरे प्रदेश में ऐसा खेल हो रहा है। सरकार ने सभी जिलों को इसके लिए चेतावनी नोटिस जारी किया। बीस तारीख को इसकी सूचना सभी जिलों को मिली। जांच हुई तो पता चला कुछ जगहों से इसका फार्म मिल रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई।

आज नगर थाना में ऐसे तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर एसडीओ के के उपाध्याय ने बताया कि इस नाम की कोई योजना ही नहीं है। प्रधानमंत्री द्वारा सुकन्या योजना शुरू की गई थी। लेकिन, कुछ लोगों ने रक्षा मंत्रालय व विकास विभाग के नाम , पते पर फार्म भरना शुरू किया। जांच में यह भी पता चला है कि इसे मुखिया द्वारा अग्रसारित भी किया जा रहा है। जबकि ऐसी कोई योजना है ही नहीं। लोगों को ऐसे फर्जीवाड़े से बचाने के लिए अनुमंडल के दंड़ाधिकारी के नेतृत्व में कमेटी बनाई गयी है। जो इस तरह का फार्म बेचने और भरवाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। आम लोगों को भी इस तरह की अफवाहों से बचना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here