साइबर लुटेरे ने बंद एटीएम कार्ड से उड़ा डाले 70 हजार रुपये

0
202

बक्सर खबर: अभी तक चालू एटीएम कार्ड से ही शातिर रुपये उड़ा लेते थे, लेकिन यहां मामला कुछ दूसरा है। आईसीआईसी बैंक की बक्सर शाखा के एक ग्राहक के बंद एटीएम कार्ड से साइबर लुटेरे ने लगभग 70 हजार की खरीददारी कर ली। मामला तब खुला जब ग्राहक अपना अपने खाते का स्टेटमेंट लेने पहुंचा। और जब उसने जांच की तो पाया कि वह तो लुट गया। पीडि़त ने इस मामले में बक्सर टाउन थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगौली गांव के मनोज ठाकुर ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसका आईसीआई की बक्सर शाखा में ज्वाइंट एकाउंट है। जिसका नंबर 046507082 है। जब वह अपने खाते का स्टेटमेंट लेने पहुंचा तो देखा कि 1 दिसंबर 2017 को उसके एकाउंट से किसी ने अलग-अलग करीब 70 हजार रुपये आनलाइन निकाले हैं। मनोज को साइबर शांिंतरों से हुई इस लूट की जानकारी 13 मार्च को तब हुई जब वह अपना स्टेटमेंट लेने पहुंचे।
शिकायत में उन्होंने बताया है कि उनका एटीएम बंद था। बावजूद इसके रुपये कैसे उड़ा लिए गए। मनोज का कहना है कि मामले की जानकारी देने के बाद भी आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर  है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here