एनएच का निर्माण शुरु, भू धारियों के लिए डीएम ने बनाई कमेटी

0
1581

बक्सर खबर : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने एनएच के निर्माण के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा जाहिर की है। बक्सर-पटना मार्ग के बनने से विकास को नई गति मिलेगी। बक्सर खबर से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कुछ लोग मुआवजे की राशि को लेकर परेशान हैं। उनकी समस्या के समाधान के लिए पाक्षिक कमेटी बना दी गई है। जो प्रत्येक पन्द्रह दिन पर आवेदकों के साथ बैठक करेंगे। जिनके कागजात मुकम्मल होंगे। उन्हें यथा शीघ्र भुगतान दिया जाएगा।

वैसे भी जिला भू अर्जन कार्यालय को निर्देश दिया जा चुका है। किसी आवेदक को परेशानी नहीं होनी चाहिए। सड़क निर्माण में बाधा डालना उचित नहीं है। वहीं ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष ने बताया निर्माण कार्य जोर-शोर पर चल रहा है। रविवार को जहां व्यवधान पैदा किया गया था। प्रशासन ने मौके पर पुलिस फोर्स तैनात कर रखी है। कुआंवन गांव के पास निर्माण एजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ किया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here