स्वच्छता के लिए डीएम ने चलाई कुदाल

0
497

बक्सर खबर। जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए अधिकारी लगातार मेहनत कर रहे हैं। उनका उत्साह बढ़ाने के लिए डीएम भी गांव-गांव दौड़ रहे हैं। बुधवार की शाम जिलाधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह नावानगर और केसठ प्रखंड के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारियों और हर विभाग के कर्मियों के साथ बैठक की। उन्हें बताया गया सात निश्चय योजना हो अथवा डीजल अनुदान। ग्रामीणों को हर सुविधा मुहैया कराई जाए। इसके लिए आप सभी को आगे आना होगा।

उन्होंने केसठ प्रखंड के खरवनियां गांव में ग्रामीण चौपाल भी आयोजित कराया। लोगों की समस्या सूनी और उसके निदान के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही सभी से कहा कि आप लोग अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराए। लोगों को प्रेरित करने के लिए उन्होंने दलित बस्ती में जाकर स्वयं कुदाल चलाई और सभी से सहयोग की अपील की। उनके साथ डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा, एडीएम व स्थानीय बीडीओ आदि मौजूद रहे।
आप भी देखे डीएम ने क्या किया और क्या कहा :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here