चौसा थर्मल पावर को लेकर नहीं थम रही राजनीति

0
568

बक्सर खबर। चौसा में बनने वाले थर्मल पावर प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य अभी शुरू भी नहीं हुआ। लेकिन, उसको लेकर राजनीति शुरू है। पिछले माह चारदिवारी बनाने के दौरान मारपीट हुई थी। मुकदमा दर्ज हुआ और कुछ लोग राजनीति में जुट गए। वहां निर्माण कार्य में व्यवधान पैदा कर रहे हैं। हालांकि विरोध करने वाले कोई और नहीं भूमि दाता हैं। उनकी मांग है यहां हमारे लोगों को काम मिले। अर्थात जब काम शुरू हो तो जमीन देने वाले किसान परिवार से लोगों को नौकरी दी जाए। इस विषय को एसजीवीएन कंपनी के लोगों ने जिला प्रशासन के समक्ष रखा।

आज शुक्रवार को वहां ग्रामीणों, थर्मल पावर बनाने वाली कंपनी एसजीएन के पदाधिकारी और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई। उनकी सभी मांगों पर विचार करने आश्वासन दिया गया। लेकिन, मांग तो तब पूरी होगी। जब निर्माण कार्य शुरू होगा। सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने विरोध करने वाले किसानों से यह बात कही। किसी भी समस्या का हल बातचीत से हल होता है। किसान भी उनकी बात पर राजी हो गए। बैठक में एसडीओ के साथ डीएसपी सतीश कुमार और सिकरौल के पूर्व मुखिया संजय राय, अशोक तिवारी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here