जिले में 68 के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव

0
820

-पांच हजार के विरूद्ध 107 की निरोधात्मक कार्रवाई
बक्सर खबर। इस बार के लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन ने 68 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव पारित किया है। जिसकी सूची पुलिस मुख्यालय को भेजी गई है। सूचना अनुसार जिले में लगभग पांच हजार लोगों के खिलाफ धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है। पूछने पर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए ऐसे कदम उठाए गए हैं। किस-किस के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव गया है। यह पूछने पर पुलिस ने कहा अभी किसी का नाम जाहिर नहीं किया जाएगा।

वैसे आंकड़ों पर नजर डाले तो सीसीए के तहत सर्वाधिक 15 को धनसोई में लिस्टेड किया गया है। इसके अलावा राजपुर में 10, नगर थाना और ईटाढ़ी में 6-6, सिमरी, बगेन, कोरानसराय, डुमरांव और बगेन थाने में 4-4 के खिलाफ सीसीए का अनुमोदन हुआ है। इसके अलवा लगभग पांच हजार लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई होगी। फिलहाल इसमें से 1186 लोगों से बांड भरवाया गया है। गुंडा रजिस्टर भी बना है। जिसमें 40 लोगों का नाम पुलिस ने दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here