मोतियाबिंद का हो रहा मुफ्त आपरेशन, 10 तक है आपके पास मौका

0
235

बक्सर खबर। सदर अस्पताल में मुफ्त मोतियाबिंद का आपरेशन शिविर लगाया गया है। केन्द्रीय राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने बुधवार को इसका शुभारंभ किया। मंत्री ने बताया कि केन्द्र व राज्य सरकार के सहयोग इसका शुभारंभ हुआ है। जो 12 फरवरी तक चलेगा। लेकिन एक दिन पहले जिन रोगियों की जांच हुई रहेगी। वे ही इसका लाभ उठा सकते हैं। मंत्री ने बताया कि शिविर को भंसाली ट्रस्ट मुंबई के सौजन्य एवं जिला अंधापन निवारण समिति के सहयोग से लगाया गया है। सात दिवसीय शिविर में प्रत्येक मरीज को रहने, खाने और दवा एवं चश्मा की मुफ्त व्यवस्था है। मेगा शिविर में पहले दिन ही 250 से ज्यादा लोगों की जांच और 200 से ज्यादा लोगों की आंखों का ऑपेरशन हुआ।

जनता दरबार का हुआ आयोजन
बक्सर खबर। शिविर के दौरान बहुत से लोग अपनी समस्याएं लेकर भी पहुंचे थे। मौके पर जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी मौजूद थे। लगे हाथ सांसद ने वहां जनता दरबार लगा दिया। इस दौरान 100 से अधिक लोगों ने आवेदन दिए। जिनकी बात सूनी गई और उचित दिशा निर्देश दिए गए।

चिकित्सकों से बात करते मंत्री

शिविर का लाभ उठाने के लिए करें इन नंबरों पर संपर्क
बक्सर खबर। शिविर का लाभ उठाने के लिए 98250 71961, 95463 19805 इस नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं। जो लोग अपनी आंखों का ऑपरेशन करा लेंस लगाना चाहते हैं। उन्हें दस फरवरी से पहले सदर अस्पताल पहुंचकर संपर्क करना होगा। क्योंकि मरीज की जांच के उपरांत ही यह तय होता है कि वह ऑपरेशन के योग्य है अथवा नहीं। इस मौके पर डीडीसी अरविंद कुमार, सिविल सर्जन के के लाल, जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, महासचिव सतेंद्र कुंवर, नितिन मुकेश, अनिल स्वामी, भंसाली ट्रस्ट के प्रबंधक तनय सिंह , हिमांशु चतुर्वेदी, प्रमोद मिश्रा, जिला पार्षद परमानंद यादव आदि उपस्थित थे।

मरीजों का हाल-चाल लेते मंत्री अश्विनी चौबे

डाटा ऑपरेटरों को जल्द भुगतान का दिया निर्देश
बक्सर खबर। सदर अस्पताल पहुंचे सांसद सह मंत्री से मीडिया ने सवाल किया। यहां डाटा आपरेटर और एंबुलेंस वाले हड़ताल पर हैं। उनको वेतन नहीं मिल रहा। यह बताए जाने पर मंत्री ने सिविल सर्जन को तलब किया। उन्होंने बताया एंबुलेंस का मामला हमारे बस का नहीं। उनकी मांग राज्य स्वास्थ्य समिति से जुड़ी है। ऐसे में सांसद ने कहा जो भी हो। अगर इनको वेतन नहीं मिला तो आप भुगतान के लिए संबंधित एजेंसी से बात करें। जल्द से जल्द इसका भुगतान हो।
सांसद ने क्या कहा, आप भी देख व सुन सकते हैं:-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here