बक्सर में 19 मई को होगा मतदान, 27 से नामांकन

0
536

बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना भारत निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है। जारी अधिसूचना के अनुसार बक्सर में मतदान सातवें चरण में 19 मई को होगा। यह लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण है। नामांकन की अधिसूचना 27 अप्रैल को जारी होगी। मतदान की तिथि इस बार रविवार को पड़ रही है। इस लिए लोगों को बहुत अधिक परेशानी नहीं होगी। वैसे भी मतदान के दिन सभी सरकारी व निजी कार्यालयों में अवकाश घोषित रहता है।

अगर हम 2014 के लोकसभा चुनाव पर नजर डाले तो 12 मई को मतदान हुआ था। मतगणना 16 मई को हुई थी। 26 मई को देश में नई सरकार ने काम संभाला था। पिछली बार और इस बार में एक समानता है। तब भी बक्सर में अंतिम चरण में मतदान हुआ था। इस बार मतदान के चरण कम हुए हैं। फिर भी बक्सर का चुनाव अंतिम चरण को ही निर्धारित हुआ है। 19 मई को बिहार के आठ लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। जिसमें बक्सर, आरा, सासाराम, काराकाट, पटना साहिब, पाटलिपुत्रा, जहानाबाद और नालंदा शामिल हैं। बक्सर लोकसभा क्षेत्र 33 में कुल छह विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिनमें एक दिनारा विधानसभा क्षेत्र रोहतास जिले से एवं दूसरा रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र कैमूर जिले का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here