बोतलबंद पानी में घुला है प्लास्टिक

0
613
बक्सर खबर: भारत सहित दुनिया के नौ देशों के बोतलबंद पानी में प्लास्टिक पाए गए हैं। बोलतबंद पानी के 11 बड़े ब्रांड्स को न्यूयॉर्क की स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने टेस्ट किया। इन ब्रांड्स के 27 लॉट में से 259 बोतलों का टेस्ट किया। इसके लिए दिल्ली, चेन्नई, मुंबई समेत दुनिया के 19 शहरों से नमूने लिए गए थे।
इनमें प्लास्टिक के अवशेष पाए गए। विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर आई इस रिपोर्ट के मुताबिक, रिसर्चर्स को टेस्ट के दौरान एक लीटर की बोतल में 10.4 माइक्रो प्लास्टिक पार्टिकल्स मिले। यह इससे पहले हुई नल के पानी में पाए गए प्लास्टिक अवशेषों की तुलना में दोगुना है।
 भारत सहित इन 9 देशों से लिए नमूने
– इस टेस्ट के लिए भारत समेत अमेरिका, चीन, ब्राजील, इंडोनेशिया, केन्या, लेबनान, मैक्सिको और थाईलैंड शामिल हैं।
इन ब्रांड्स के नमूनों में मिला प्लास्टिक
– भारत की बिस्लरी और एक्वाफिना के अलावा एक्वा, दसानी, एवियन, नेस्ले प्योर लाइफ और सान पेलेग्रिनो जैसे ब्रांड्स का नाम प्रमुख तौर पर दिया गया है।
– रिसर्चर्स का मानना है कि पानी में ज्यादातर प्लास्टिक पानी को बोतल में भरते समय आता है।

– प्लास्टिक के अवशेषों में पॉलीप्रोपाइलीन, नायलॉन और पॉलीइथाईलीन टेरेपथालेट शामिल हैं। इन सबका इस्तेमाल बोतल का ढक्कन बनाने में होता है।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here