नौका परिचालन पर रोक, एनडीआरएफ रहेगी तैनात

0
190

बक्सर खबर। छठ पूजा के दौरान लोगों की सुरक्षा के लिए कई सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। अर्घ के पूर्व गंगा घाट पर प्रशासनिक टीम तैनात हो जाएगी। गंगा में सुरक्षा ड्यूटी के अलावा किसी अन्य को नौका चलाने की अनुमति नहीं होगी। एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। इसके पदाधिकारियों ने रविवार को प्रशासन की संयुक्त बैठक में हिस्सा लिया।

बैठक में भाग लेते एनडीआरफ टीम के पदाधिकारी

पदाधिकारियों ने बताया कुल 44 सदस्यों का दल यहां आया है। जो पूजा के दौरान शाम तथा सुबह में सुरक्षा के लिए गंगा में गश्त करेगा। इसके अलावा घाट के आसपास पटाखे चलाने की अनुमति नहीं है। अगर कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस तरह के अनेक प्रशासनिक आदेश जारी किए गए हैं। यह सबकुछ आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया है। इस लिए जरुरी है कि आमजन इन निर्देशों का अनुपालन करें। साथ ही बच्चे भी घाट के आस-पास पटाखे न चलाएं। क्योंकि इससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है।

add

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here