साइबर अपराधियों ने बीएमपी जवान के खाते से निकाले ढ़ाई लाख

0
724

बक्सर खबर: साइबर अपराधी रोज नए नए कारनामे कर रहे हैं। इस बार उनकी ठगी का शिकार डुमराव बीएमपी में कार्यरत हवलदार हुआ है। साइबर लूट का शिकार हुए हवलदार भरत नारायण ने  इसकी शिकायत डुमराव थाने में दर्ज कराई है । सूत्रों के अनुसार हवलदार भरत नरायण के एटीएम का पीन नम्बर किसी तरह से साइबर अपराधियों ने हासिल कर लिया।

इसकी जानकारी भरत को तब लगी जब जमीन खरीदने के लिए दिया गया उनका चेक 30 जून को बाउंस कर गया। उसके बाद हवलदार आनन-फानन में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डुमरांव शाखा पहुंच इसकी जानकारी प्रबंधक को दी। जिसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। पता चला कि दो दिनों के अंदर में नौ बार ट्रांजेक्शन हुआ है जिसमें 2.40 लाख रुपये निकाल लिए गए। साइबर अपराधियों ने भरत के खाते से पहली निकासी 29 जून को पटना के मीठापुर एटीएम से बीस हजार फिर दो बार अनिशाबाद चौक एटीएम से बीस-बीस हजार पुनः मीठापुर एटीएम से बीस हजार की निकासी किया गया है। अस्सी हजार निकासी के बाद फिर 40-40 हजार रुपये दो बार में शिवबालक चौधरी नामक व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर किया गया है। 30 जून को साइबर अपराधियों ने मीठापुर से दो बार में 40 हजार की  के बाद दुबारा चालीस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया है। चेक लेकर पहुंचे युवक का चेक बाउंस हुआ तो हवलदार के परिवार में हड़कंप मच गया। थानाध्यक्ष शिवनरायण राम ने बताया कि पैसे की निकासी पटना में हुई है परन्तु खाता डुमरांव बैंक में होने के कारण एफआईआर यहीं दर्ज होगा। पीड़ित ने इसकी शिकायत की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here