भाजपा-राजद का नामांकन 26 को, जाने अबतक किन 13 ने खरीदा पर्चा

0
1339

बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवारों की संख्या इस बार भी शायद कम नहीं रहेगी। आज मंगलवार को दूसरे दिन तीन लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा। जिससे नामांकन करने वालों की संख्या बढ़कर 13 पहुंच गई है। इनमें भाजपा उम्मीदवार अश्विनी चौबे और राजद के प्रत्याशी जगदानंद सिंह का नाम शामिल हैं। भाजपा और राजद के लोगों ने पूछने पर बताया हमारे दल के उम्मीदवार 26 को नामांकन करेंगे।

सभवत: दोनों ही उम्मीदवार दोपहर दो बजे के लगभग समाहरणालय जाएंगे। ऐसी जानकारी मिली है। वहीं कल बुधवार को राष्ट्रीय दल यूनाइटेड के उम्मीदवार अनिल राय उर्फ भैयाजी एवं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविराज द्वारा नामांकन दाखिल किया जाना है। इसके अलावा आज नामांकन दाखिल नहीं कर पाने वाले किसान नेता रणजीत सिंह राणा भी बुधवार अर्थात 24 को नामांकन कर सकते हैं।
अब तक किन तेरह लोगों ने खरीदा पर्चा
बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव लडऩे के लिए आज मंगलवार तक कुल 13 लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा है। आज अश्विनी चौबे (भाजपा), अरविंद कुमार पांडेय (निर्दलीय ) ग्राम भलुनी, प्रखंड दिनारा जिला रोहतास एवं संतोष यादव (बहुजन मुक्ति पार्टी) ग्राम महदह, प्रखंड सदर जिला बक्सर, इन तीन लोगों के नाम से पर्चा खरीदा गया। 22 अप्रैल तक जिन दस लोगों ने नामांकन फार्म खरीदा था। उनके नाम इस प्रकार हैं। बसपा उम्मीदवार सुशील कुमार कुशवाहा, राकेश कुमार राय मुसाफिर गंज बक्सर,राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा पार्टी। धनजीत कुमार ग्राम सखुआ, जिला भोजपुर, वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल। रणजीत सिंह उर्फ राणा ग्राम चौगाई, जिला बक्सर। विनोद कुमार विक्रांत मुहल्ला रानीपुर, फुलवारी सरीफ पटना, पिपुल्स पार्टी आफ इंडिया, डेमोक्रेटिव। रविराज प्रसाद, पीपी रोड, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, अनिल कुमार राय ग्राम अर्जुनपुर, थाना सिमरी, राष्ट्रीय दल युनाइटेड। ताफीर हुसैन, सोहनी पट्टी, निर्दलीय। उदय नारायण राय पिता बिजाधर राय, ग्राम बारुपुर, राजपुर बक्सर, सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी। जगदानंद सिंह, ग्राम, पोस्ट सहुका, रामगढ़, जिला कैमुर, राष्ट्रीय जनता दल। तेरह में से अब तक दो लोग नामांकन कर चुके हैं। 24 को तीन लोगों नामांकन दाखिल करने की सूचना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here