भाजपा नेता ई. अनुपम को श्रद्धांजली देने उमड़ा गांव, मां की चित्कार से रोया खरहाटांड

0
915

बक्सर खबर: यूपी के बलिया में शनिवार को देर रात सड़क दुघर्टना में भाजपा नेता ई. अनुपम ओझा की मौत के बाद रविवार को पैतृक गांव सिमरी थाना के खरहाटांड में शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मां बृजकुमारी देवी और पिता विरेन्द्र ओझा के चित्कार ने मौजूद सैकड़ों लोगों को झकझोर कर रख दिया। वहीं युवा नेता के अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों भाजपा नेता व कार्यकर्ता सुबह से ही घर पर जमावड़ा लगाए हुए थे। अनुपम की मौत की सूचना के बाद ग्रामीण बलियां शहर में जुटने लगे थे।

वहीं रविवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद हल्दी थाना पुलिस ने शव को परिजनों को सौप दिया। उसके बाद एम्बुलेंस के माध्य से दोपहर दो बजे शव को पैतृक गांव लाया गया। होनहार पुत्र के मौत को बेसुध पड़ी मां को संभालने में गांव व परिवार के महिलाएं जुटी हुई थी। उनकी मौत पर राज्य स्वास्थ मंत्री अश्वनी चैबे, विवेक ठाकुर, महिला आयोग बिहार के अध्यक्षा दिलमणी देवी, कांग्रेस युवा नेता विभोर कुमार द्विवेदी, संतोष मिश्रा, ओम प्रकाश भुवन, भास्कर कुमार, नंद जी सिंह, संतोष शाह, विनोद राय, जिलाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह, जदयू नेता संजय सिंह, मुखिया मुन्ना ओझा, बद्री ओझा, समेत बिहार और देश के कई बड़े भाजपा नेताओं ने गहरा दुख जताया है। मंत्री ने कहा कि यह पार्टी के अपूर्णिय क्षति है ओझा सिर्फ पार्टी ही नही हमारे परिवार के लिए भी अहम थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here