बबलू और राजा ने कहा हम आएंगे संजीत के सहायता कार्यक्रम में, और क्या आप भी …

0
1123

बक्सर खबर। बक्सर की मिट्टी में जन्में पत्रकार संजीत उपाध्याय अब नहीं रहे। तीस वर्ष के युवा पत्रकार की ट्रेन दुर्घटना में 27 जुलाई की रात मौत हो गई थी। पत्रकारों ने इसे दुर्घटना मानने से इनकार कर दिया है। प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ युवा बेटे के चले जाने से उसका परिवार विपरीत परिस्थिति में फंस गया है। जिसकी मदद के लिए समाज के हर वर्ग से मदद मांगी जा रही है। आने वाले रविवार अर्थात पांच अगस्त को गोयल धर्मशाला, माडल थाना के समीप कार्यक्रम रखा गया है। जिसका नाम सहायता सह श्रद्धांजलि सभा है। दोपहर बारह बजे से होने वाले कार्यक्रम में आर्थिक मदद करने वाले लोग गुप्त दान करेंगे।

इसके लिए सामाजिक कार्यकर्ता, युवा समाजसेवी व पत्रकार लोगों से मिल उनसे कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं। रविवार को पत्रकारों की टोली ने इसके लिए कुछ लोगों से संपर्क किया। युवा व्यवसायी बबलू पांडेय, पहवा होंडा के राजा, सामाजिक कार्यकर्ता ओम जी ने मिलते ही कहा। हम तो जरुर आएंगे। बजाज आटो के अमित व अजीत सिंह, वार्ड पार्षद अनूप वर्मा, जी किडजी के बबन सिंह इन सभी ने कहा जरुर आएंगे हम लोग। सबने भरोसा दिलाया और पत्रकारों का हौसला भी बढ़ाया। हम आप सभी शहर वासियों, पाठकों, शिक्षण संस्थान, व्यवसायिक वर्ग समेत सभी जन मानस से आग्रह करते हैं। अगर आप किसी की मदद करने की स्थिति में हों तो जरुर 5 अगस्त को संजीत के सहायता कार्यक्रम में आएं। अगर आपका मन यह कहें कि यह प्रयास सार्थक है तो आप इस मैसेज को आगे भेंजे।
गोयल धर्मशाला के मालिकान ने दिया भरोसा
बक्सर खबर। संजीत का सहायता कार्यक्रम माडल थाना के समीप गोयल धर्मशाला में होगा। आज मंगलवार को धर्मशाला की बुकिंग के निमित जब पत्रकारों की टीम मालिक रोहतास गोयल के पास पहुंची तो उन्होंने हंसते हुए कहा। वहां का इंतजाम हमारे सहयोग से होगा। हम भी अवश्य उपस्थित होंंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here