आर्टिकल 15 के फिल्म निर्मार्ता के खिलाफ बक्सर कोर्ट में हुआ मुकदमा

0
333

बक्सर खबर। ब्राह्मणों को अपमानित करने वाले के फिल्म निर्देश के खिलाफ बक्सर सिविल कोर्ट में शुक्रवार को मुकदमा दायर किया गया। युवा नेता व समाजसेवी गिट्टू तिवारी ने आर्टिकल 15 के नाम से बन रही फिल्म का विरोध किया हैं। तिवारी का कहना है कि यह फिल्म समाज को बांटने वाली है। इसमें एक जाति विशेष को अपमानित करने वाले दृश्य दिखाए गए हैं। निर्माता अभिनव सिन्हा मुंबई और अभिनेता आयुष्मान खुराना के खिलाफ हमने मुकदमा दायर किया हैं। पहले इनको अपने अधिवक्ता के माध्यम से हमने नोटिस भेजा था। लेकिन वहां से उचित जवाब नहीं मिला।

इस वजह से हमने यह निर्णय लिया है कि इनके खिलाफ मुकदमा दायर किया जाए। फिल्म का ट्रेलर रीलिज किया गया है। जिसमें ब्राहृ्मण के खिलाफ आपत्ती जनक चिजें दिखाई गयी हैं। फिल्म समाज को जोड़ने के लिए बनती है। यह फिल्म उसके विपरित नफरत फैलाने वाली है। गिट्टू तिवारी द्वारा दायर मुकदमें में उनके साथी धीरज पांडेय गवाह बने हैं। इन दोनों युवाओं का कहना है कि हम किसी का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकते। गिट्टू पहले भी हिन्दू धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here