‌‌मोरारी बापू का आगमन 23 को, डीएम व एसपी ने लिया स्थल का जायजा

0
903

बक्सर खबर। संत मोरारी बापू इस माह की 23 तारीख को बक्सर आ रहे हैं। उनके आगमन के लिए बाजार समिति परिसर में प्रवचन पंडाल का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम में अब महज एक दिन शेष है। ऐसे में आज गुरुवार को जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह व एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने मौके का जायजा लिया। उनके साथ जलान परिवार के लोग भी मौजूद थे। वहां की व्यवस्था, लोगों के आने जाने वाले रास्ते, पेयजल आदि का बंदोबस्त।

सबका निरीक्षण इन अधिकारियों ने किया। हांलाकि आयोजन समिति ने अपने स्तर से बहुत ही बेहतर व्यवस्था की है। जिस देखकर सभी अधिकारी संतुष्ट हुए। बापू यहां सीताराम विवाह महोत्सव के लिए पधार रहे हैं। वहां होने वाला उत्सव पूर्व कार्यक्रम स्थल पर होगा। पूर्व के कार्यक्रम स्थल के पास यह पंडाल नहीं लग पा रहा था। साथ ही पास से गुजरने वाले रेल लाइन के कारण भी परेशानी हो रही थी। इन सबको देखते हुए अब कथा का का स्थान बाजार समिति कर दिया गया है। जहां 23 को अपराह्न 4:30 बजे बापू कथा कहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here