अँखुआ ने अधिवक्ताओं संग सिविल कोर्ट में किया वृक्षारोपण

0
122

बक्सर खबर। अँखुआ संस्था ने 20 अगस्त को सुबह 10 बजे बक्सर सिविल कोर्ट में वृक्षारोपण अभियान चलाया। जिसमें पीपल, पाकड़, गुलर, जामुन और नीम के कई पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण को लेकर अधिवक्ता गण बहुत उत्साहित थे, सभी लोग अँखुआ के वृक्षारोपण अभियान की सराहना की। सबने कहा वृक्षारोपण पर्यावरण के हित में तो है। यह धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पूण्य का भी काम है। अँखुआ नामक संस्था “हर सप्ताह वृक्षारोपण अभियान” चला रही है।

जिसके 20 वें सप्ताह में सिविल कोर्ट में वृक्षारोपण किया गया। आज वृक्षारोपण में वरीय अधिवक्ता बबन ओझा, जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव गणेश ठाकुर, श्रीभगवान द्विवेदी, महिला अधिवक्ता सह नेत्री माधुरी कुँवर, जिला अधिवक्ता संघ के संयुक्त सचिव आशुतोष ओझा, मनीष पाठक, राहुल आनंद, राजीव राय सहित कई युवा अधिवक्ताओं के साथ-साथ अँखुआ के आशुतोष दुबे, सत्येंद्र प्रकाश उपाध्याय, राजीव रंजन, उदय प्रताप, शिवम पाठक, अंकित ओझा आदि शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here