एक माह में होगें सिमरी के सभी विद्यालय धुआं रहित

0
212

बक्सर खबरः सिमरी प्रखंड के सरकारी स्कूलों में एलपीजी गैस आधारित चूल्हे पर बच्चों के लिए मध्याह्न भोजन बनेगा। अब रसोईयों को लकड़ी और कोयले पर आधारित चूल्हे से जल्द ही निजात मिल जाएगी। इस योजना के चैथे चरण में सभी 82 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को शिक्षा विभाग ने राशि आवंटित कर दी है। प्रखंड के सभी स्कूलों में गैस कनेक्शन देने की जिम्मेादरी सर्वजीत एचपी गैस ग्रामीण वितरक डुमरी को मिला है। जिसके तहत संचालक प्रेम सागर कुमार ने सोमवार को आवंटन का कार्य शुरू कर दिये है। कुमार ने बताया कि चाथें चरण के तहत मध्य विद्यालय एकौना से शुरू किया गया है। आने वाले एक माह के अंदर सभी 82 विद्यालयों में कनेक्शन का आवंटन करा दिया जायेगा। मध्य विद्यालय एकौना में बीइओ जितेन्द्र कुमार प्रखंड संसाधन सेवी प्रवीण कुमार, मुखिया उमाशंकर राय, सरपंच जय प्रकाश राय, समाज सेवी संतोष चैधरी ने एचम उपेन्द्र पाण्डेय को पासबुक दिया गया। इस दौरान बीइओ जितेन्द्र ने कहा कि गैस चूल्हे के इस्तेमाल से बच्चों को पहले से स्वच्छ और शुद्ध भोजन मिलेगा। गैस चूल्हे के लिए 41 सौ रुपये आवंटित कर दिए गये हैं। एचएम गैस एजेन्सी के पास से कनेक्शन लेंगे। कनेक्शन के साथ दो 19 लीटर क्षमता की गैस टंकी, चूल्हा, रेगुलेटर आदि की खरीदारी करनी है। बीईओं ने बताया कि प्रखंड में कुल 152 प्राथमिक व मध्य विद्याय है जिनमें 49 विद्यालयों में कनेक्शन का वितरण हो चुका है यानी यह विद्यालय धुआं रहित है।
रसोईओं को दी गई स्वच्छता व सुरक्षा की टेªनिग
सर्वजीत एचपी गैस ग्रामीण वितरण के संचालक प्रेम सागर कुमार के द्वारा रसोईयो को गैस जलाने, बुझाने से लेकर अपने आपको सुरक्षित रखने तक की विशेष ट्रेनिग दी गई। इसकी के साथ ही स्वच्छता को लेकर भी महिलाओं जागरूक किया गया। कुमार ने बताया कि महिलाओं व बच्चों को ही जागरूक कर स्वच्छता की जंग-जीता जा सकता है। परन्तु उसके लिए सुरक्षा जरूरी है। इसलिए सर्वजीत एचपी गैस ग्रामीण वितरण ने एक ट्रेनरों की टीम बनाई है। जो महिलाओं को गैस से कैसे सुरक्षित खाना बना का ट्रेनिंग दे रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here