सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को बनाया जाएगा वेलनेस सेंटर

0
370

बक्सर खबर। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्राथमिकता तय करनी शुरू कर दी है। हर जरुरतमंद को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना से जोडऩे की कवायद तेज हो गई है। साथ ही सभी प्राथमिकी स्वास्थ्य केन्द्रों को वेलनेस सेंटर के रुप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने केन्द्रीय स्वास्थ्यमंत्री हर्षद्र्धन से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी की। वहीं दूसरी तरफ स्थानीय सांसद सह स्वास्थ्य राज्यमंत्री से मिलने एवं उनको बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है।

मंत्री के मीडिया प्रभारी ने बताया कि राजनीति, फिल्म, चिकित्सा, सामाजिक, आर्थिक सहित विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों ने पुन: मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर केंद्रीय मंत्री श्री चौबे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। बक्सर सहित संपूर्ण बिहार एवं देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के सरकारी आवास 30, एपीजे अब्दुल कलाम रोड पहुंचकर उन्हें बधाई दे रहे हैं। बधाई देने वालों में से प्रमुख रूप से बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, पूर्व सांसद गण ओम प्रकाश यादव, सतीश चंद्र दुबे, जनक राम, विधायक मिथिलेश तिवारी व जीवेश मिश्रा, भोजपुरी गायक पवन सिंह, पर्यटन मंत्री बिहार प्रमोद कुमार, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, अनिल सिंह, पूर्व एमएलसी हुलास पांडे, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here