शराब तस्करों के खिलाफ छेड़ा मुहिम तो उजाड़ दी बागवानी

0
691

बक्सर खबरः शराब के खिलाफ गांव में मुहिम छेड़ने के बाद असमाजिक तत्वों ने बागवानी ही उजाड़ दी। घटना कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के अरियांव गांव स्थित दादा के बगीचे इलाके की है। जहां चर्तुभुज सिंह ने तीन माह पूर्व झुरवानी को साफ करा कर बगीचा लगाये थे। लगभग सौ से अधिक पेड़ तैयार तभी सोमवार की देर रात गांव के ही चार लोग जटाह मुसहर, जितेन्द्र मुसहर, भुअर मुसहर, मड़ई मुसहर ने जाली काट कर सारे पेड़ों को उखाड़ व तोड़ डाला। जिसके बाद चर्तुभुज सिंह द्वारा इन लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है। चर्तुभुज सिंह ने बताया कि चार माह से दिन-रात एक कर सागवान के 60, आम के 15, अमरूद के 5, निबू के 2, अनार के 1, जामुन का 1, केला के 2, पपीता के 17 पौधे लगाये थे। जो अब लग चुके थे ।
मुसहर टोली में बिक रहा है शराब
चर्तुभुज सिंह के पुत्र अभिषेक कहते है कि अरियांव गांव के मुसहर टोली में लगातार शराब बिकने व बनने के खिलाफ मुहिम छेड़ा गया। जिसके तरह दादा के बगीचा के पास लगे झुरवानी को साफ करा कर बगीचा लगाया था। जहां ये लोग शराब छुपाते थे। रविवार को शराब पीकर आने-जाने वालों को चेतावनी देकर छोड़ा गया था। जिसके बाद से सोमवार की रात इस तरीके की घटना को अंजाम दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here