व्यवसायियों की मदद को आगे आई पुलिस, गोलंबर पर हुई बैठक

0
738

बक्सर खबर। व्यवसायियों की मदद के लिए पुलिस ने नयी पहल शुरू की है। शनिवार को इसकी पहली बैठक गोलंबर इलाके के अंबेसडर होटल में हुई। जहां व्यवसायियों और पुलिस ने आपसी तालमेल की चर्चा की गई। व्यवसायियों ने अपने सुझाव दिए, पुलिस ने उनपर अमल की बात कही। लोगों ने बताया यह गंगा पुल से सटा इलाका है। सुबह लोग टहलने आते हैं। लेकिन, उनके अंदर असुरक्षा का भाव रहता है।

सुबह दस से बाहर के बीच का समय बैंक का पिक समय होता है। उस समय यहां हमेशा गश्ती दल मौजूद रहे। एसपी राकेश कुमार ने कहा आपके सुझाव पर सोमवार से ही अमल शुरू कर दिया जाएगा। सुबह बाइक व वाहन के साथ गश्ती दल मौजूद रहेगा। बैंक के समय में भी टीम गोलंबर पर मौजूद रहेगी। आप सभी से प्रशासन का आग्रह है। अपने प्रतिष्ठान के आगे सीसी टीवी कैमरा जरुर लगाए। जिससे अपराधियों पर नजर रखने में सुविधा हो।

add

प्रशासन के पास उतने संसाधन नहीं हैं। इस तरह की और बैठकें शहर के अन्य व्यवसियों के साथ मुहल्लावार करने की योजना है। अगर आप लोगों को कोई परेशानी होती है तो सीधे एसपी के मोबाइल पर इसकी सूचना दें। हम अपने तरफ से मदद की हर कोशिश करेंगे। बैठक के दौरान गोलंबर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह, मिथिलेश सिंह प्रोपराइटर अंबेसडर होटल, बैजनाथ प्रसाद, झुन्ना तिवारी, सदर डीएसपी सतीश कुमार, नगर कोतवाल अविनाश कुमार, सदर के इंस्पेटर समेत कई व्यवसायी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here