प्रशासन जल्द मुहैया कराए सैनिक कल्याण बोर्ड को जमीन

0
136

बक्सर खबर : जिले में पूर्व सैनिकों के लिए एक अदद अस्पताल नहीं है। यहां तक की उन्हें कैंटीन व कल्याण बोर्ड का कार्यालय खोलने को जमीन नहीं मिली। लगातार मांग के बाद सरकार ने जमीन का आवंटन तो किया। लेकिन एनओसी के नाम पर उसे लटका रखा है। इस मांग के साथ गुरुवार को पूर्व सैनिक संघ के सदस्य जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से मिले। उन्हें बताया गया सिंचाई विभाग से एनओसी मिलना शेष है। इसका पत्र विभाग को भेजा जाए। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया पत्र भेजा जाएगा। इस आशय की जानकारी संघ से जुड़े पूर्व सैनिकों को बैठक बुलाकर दी गई।

चीनी मिल स्थित कार्यालय में शुक्रवार को हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व सूबेदार हरेन्द्र तिवारी एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष पूर्व सूबेदार विद्यासागर चौबे ने की। सदस्यों ने बताया इस आशय का पत्र राज्य के मुख्यमंत्री समेत स्थानीय सांसद को भी दी गई है। लेकिन सरकार के स्तर से कोई प्रयास नहीं किया गया। बैठक में सुनील सिंह, हरिहर सि, अलख नारायण श्रीवास्तव, राजबली सिंह, वीएन पांडेय आदि मौजूद रहे। मीडिया को भेज गए अपने प्रेस बयान में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ ने चेतावनी भी दी है। अगर सरकार हमारी मांग को समय से पूरा नहीं करेगी तो गांव-गांव में सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

हेरिटेज विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here