एबीवीपी ने पूजन कर मनाया अखण्ड भारत दिवस

0
149

बक्सर खबर। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एबीवीपी डुमरावं इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा अखंड भारत दिवस मनाया गया। शहीद स्मारक पार्क में दीप प्रज्वलन एवं भारत माता पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बक्सर एवं भोजपुर जिले के विभाग संयोजक दीपक यादव ने किया तथा संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संटू मित्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गीत से किया गया। उसके बाद उपस्थित छात्र युवाओं को संबोधित करते हुए छात्र नेता दीपक यादव ने कहा कि अखण्ड भारत महज सपना नहीं, श्रद्धा है, निष्ठा है। जिन आंखों ने भारत को भूमि से अधिक माता के रूप में देखा हो, जो स्वयं को इसका पुत्र मानता हो, जो प्रात: उठकर समुद्रवसने देवी पर्वतस्तन मंडले, विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यम् पादस्पर्शं क्षमस्वमें, कहकर उसकी रज को माथे से लगाता हो, वन्देमातरम् जिनका राष्ट्रघोष और राष्ट्रगान हो, ऐसे असंख्य अंतरूकरण मातृभूमि के विभाजन की वेदना को कैसे भूल सकते हैं।

अखण्ड भारत के संकल्प को कैसे त्याग सकते हैं? 15 अगस्त को हमें आजादी मिली और वर्षों की परतंत्रता की रात समाप्त हो गयी। किन्तु स्वातंत्र्य के आनंद के साथ-साथ मातृभूमि के विभाजन का गहरा घाव भी सहन करना पड़ा। 1947 का विभाजन पहला और अन्तिम विभाजन नहीं है। कार्यक्रम के दौरान नगर मंत्री अभिषेक पाठक सह मंत्री बाबूलाल राम कार्यालय मंत्री लक्ष्मण राम सामाजिक कार्यकर्ता एवं विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता ओमप्रकाश भुवन राजीव भगत, कॉलेज अध्यक्ष रोहित तिवारी समेत कई लोगों ने सभा को संबोधित किया मौके पर अमृतांशु भगत, अभिषेक चैरसिया, नीरज सिंह, हर्ष राज, रोहित कुमार, अभिषेक कुमार तिवारी, विकास कुमार, भीम तिवारी, भंवर राय, अभिजीत कुमार समेत सैकड़ों छात्र युवा एवं सामाजिक लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here