‌‌‌बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, यूपीएससी में लहराया परचम

1
7475

बक्सर खबर। बक्सर की बेटी प्रीति ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर पिता और जिले का मान बढ़ाया है। केन्द्रीय विद्यालय जम्मु-काश्मीर से पढ़ी प्रीति कुमारी ने 2019 बैच की परीक्षा में 261 वां स्थान प्राप्त किया है। इससे इनका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा है। जिले के पुराना भोजपुर की रहने वाली प्रीति बचपन से ही पिता के साथ जम्मु-काश्मीर में रहीं। वे बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट हैं।

सेना में रहने कारण बेटी का दाखिला केन्द्रीय विद्यालय में हुआ। बचपन से लेकर स्नातक की पढ़ाई उन्होंने वहीं से पूरी की। दो बहनों में छोटी होने के कारण मां-पिता का भरपूर प्यार मिलता रहा। उन्होंने लगन के साथ पढ़ाई की और तीसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की। इस सिलसिले में हमारी बात उनके पिता कुंजबिहारी प्रसाद से हुई। जो इन दिनों अपने पैतृक गांव पुराना भोजपुर आए हुए हैं। बातचीत में उन्होंने बताया मेरी तैनाती त्रिपुरा में है। मेरे पिता बिन्देश्वरी प्रसाद जी किसान थे। उनकी ही प्रेरणा से हम लोग आगे बढ़े।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here