आरा में धोखा-धड़ी करने वाला बक्सर का पादरी गिरफ्तार

0
2034

बक्सर खबर : मेथोडिस्ट चर्च के नाम पर जमीन की खरीद बिक्री करने वाले पादरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रताप सागर अस्पताल में रहने वाले पादरी अलफ्रैंड एंड्रोज को पुलिस ने रविवार शाम प्रताप सागर से दबोचा गया। आरा रमना मैदान की जमीन बेचने से जुड़े मामले में आरा जिला की नवादा पुलिस ने उसे दबोचा। इस व्यक्ति के खिलाफ विनोद पांडेय, निवासी अमित चन्द्र की कोठी ने शिकायत दर्ज कराई थी। 16 जुलाई 016 को हुई प्राथमिकी में कुल 22 लोगों को अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें मुख्य आरोपी पादरी है।

शिकायत कर्ता विनोद पांडेय ने बक्सर खबर को बताया 18 कट्ठा जमीन की बंदोबस्ती का एकरार नामा बनाया। इसके लिए पचास लाख में सौदा हुआ। बाद में वहीं जमीन डुमरांव के प्रदीप जायसवाल को दे दी गई। परेशान पांडेय ने नवादा थाना में मुकदमा दायर किया। उसी सिलसिले में रविवार की शाम जिले की भोजपुरी ओपी पुलिस व नवादा आरा की पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में पादरी को गिरफ्तार किया।

विज्ञापन नवम्बर

आरा रमना मैदान की जमीन बेचने का मामला काफी चर्चा में है। इस केश की जांच सीआइडी कर रही है। पूछने पर आरा एसपी ने कहा जांच चल रही है। आरोप सही पाए गए हैं। सोमवार को पादरी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया। वैसे इस खेल में कई धुरंधर शामिल हैं। जिन लोगों ने बक्सर में भी पीपी रोड स्थित चर्च की जमीन को लीज के नाम पर बेच दिया। उसमें इस पादरी का नाम शामिल है।

विज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here